जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल

रामबन जिले के मैत्रा इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • रामबन,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:29 AM IST

  • कश्मीर के रामबन में फटा सिलेंडर
  • ब्लास्ट में 3 की मौत, 4 घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से शुक्रवार देर शाम एक एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. इस ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक रामबन जिले के मैत्रा इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement

अधिकारियों ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि एलजीपी गैस सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 6 सदस्य और उनके रिश्तेदार चपेट में आ गए.

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बलोट निवासी दर्शना देवी और उसकी तीन बेटियों की गंभीर रूप से जलने से मौत हो गई.

हालांकि, हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल होने वाले लोगों में मृतक महिला के 2 बेटे और एक रिश्तेदार शामिल है.

परिवार का सिर्फ एक सदस्य यानी महिला का पति इस हादसे में बच गया क्योंकि वो घटना स्थल पर मौजूद नहीं था. दरअसल, महिला का पति शादी समारोह में शामिल होने गया था और वह घर पर नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement