नोटबंदी पर लोगों की मिली-जुली राय, बोले कदम अच्छा पर बरकरार हैं मुश्किलें

बस में सफर कर रही महिला ने कहा कि घर चलाने में काफी मुश्किलें हो रही है, वहीं एक मजदूर ने कहा कि उसे पिछले कई दिनों से काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है.

Advertisement
नोटबंदी पर लोगों की मिली-जुली राय नोटबंदी पर लोगों की मिली-जुली राय

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर आजतक की टीम ने दिल्ली की डीटीसी बस में सफर कर लोगों से बातचीत की. लोगों से नोटबंदी पर मिली जुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली, कुछ लोगों ने कहा कि नोटबंदी एक अच्छा फैसला है, लेकिन फैसले से परेशानी तो हो रही है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि नोटबंदी से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है, अभी भी लाइनों में लगने के बाद भी लोगों को पैसला नहीं मिल रहा है.

Advertisement

बस में सफर कर रही महिला ने कहा कि घर चलाने में काफी मुश्किलें हो रही है, वहीं एक मजदूर ने कहा कि उसे पिछले कई दिनों से काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. बस में सफर कर रहे एक बुजुर्ग ने कहा कि सरकार ने जो फैसला किया है अच्छा है लेकिन इससे क्या फर्क पड़ेगा यह तो आगे चलकर ही पता लगेगा.

गौरतलब है कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो चुके है, प्रधानमंत्री मोदी भी नए साल पर नोटबंदी के विषय पर देश को संबोधित कर सकते है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement