पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने सीमित ओवरों की सीरीज में जिम्बाब्वे की मेजबानी पर लगभग पांच लाख डॉलर खर्च करने को राजी हो गया है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि बोर्ड ने दौरे को संभव करने के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट यूनियन के कुछ आग्रह स्वीकार कर लिए हैं.
यह 2009 के बाद टेस्ट खेलने वाले किसी देश का पहला पाकिस्तान दौरा होगा.
शहरयार ने कहा, ‘जिम्बाब्वे की टीम की मेजबानी का खर्च लगभग पांच लाख डॉलर है लेकिन हमें उम्मीद है कि इस राशि में कमी आएगी.’
इनपुट: भाषा
aajtak.in