Bhojpuri Video Song: पवन सिंह और मोनालिसा का यह बोल्ड वीडियो हुआ वायरल, करोड़ों लोगों ने देखा

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार पवन सिंह के एक रोमांटिक गाने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा के बोल्ड अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना सरकार राज फिल्म का है और यह फिल्म भी अपने बोल्ड सीन की वजह से चर्चा में रही थी.

Advertisement
Bhojpuri Romantic Song (Kewadiya Ke PaLA Satake song, भोजपुरी गाना) Bhojpuri Romantic Song (Kewadiya Ke PaLA Satake song, भोजपुरी गाना)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार पवन सिंह के एक रोमांटिक गाने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा की कैमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा (Monalisa) रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं.

गाने के बोल हैं... 'केवड़िया के पाला सटा के' (Kewadiya Ke PaLA Satake). इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है. वहीं, मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं और संगीत दिया है छोटे बाबा ने. यू-ट्यूब पर इस गाने को 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement

गाने में मोनालिसा का बोल्ड अंदाज दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. यह गाना पवन सिंह की फिल्म 'सरकार राज' का है. यह फिल्म भी हिट रही है और इसके सभी गाने भी काफी लोकप्रिय रहे हैं. इस फिल्म का एक्शन भी काफी पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म में मोनालिसा के बोल्ड सीन भी काफी चर्चा में रहे थे.

धरावेला थरेसर के बाद समर सिंह का ये भोजपुरी चईता गाना भी वायरल, देखें वीडियो...

इस फिल्म में पवन सिंह और मोनालिसा के अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी समेत कई बड़े चेहरे हैं.

देखें फिल्म का रोमांटिक गाना...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement