पटना चिड़ियाघर में 6 मोरों की मौत, तेज प्रताप ने सरकार पर बोला हमला

पटना चिड़ियाघर में एव‍ियन इन्फ्लूएंजा वायरस से 6 मोरों की मौत के बाद हंगामा मच गया है. इस पर अब जमकर स‍ियासत हो रही है. पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और इस बात की आशंका जताई कि सभी मोरों को जहर देकर मार दिया गया हो.

Advertisement
पटना च‍िड़‍ियाघर (Photo:aajtak) पटना च‍िड़‍ियाघर (Photo:aajtak)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

क्रिसमस और नए साल के मौके पर पटना के लोगों ने अगर पिकनिक और जश्न मनाने के लिए चिड़िया घर जाने की कोई योजना अगर बनाई होगी तो उनकी इस योजना पर पूरी तरीके से पानी फिर चुका है. मंगलवार से बिहार सरकार दे अनिश्चितकालीन समय के लिए पटना चिड़ियाघर को बंद कर दिया है.

पटना चिड़ियाघर को बंद करने की वजह दरअसल यह है कि पिछले हफ्ते यहां पर 6 मोर की मौत हो गई. इस बात की आशंका जताई गई कि इनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई है. इस बात की पुष्टि करने के लिए सभी मरे हुए मोर को भोपाल के उच्च सुरक्षा पशु रोग राष्ट्रीय संस्थान में भेजा गया जहां इस बात की पुष्टि हुई कि इनकी मौत एव‍ियन इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से हुई है. इस खबर की पुष्टि होने के बाद आनन-फानन में बिहार सरकार और पटना चिड़ियाघर प्रशासन ने आज से चिड़ियाघर को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया है.

Advertisement

आजतक से बातचीत करते हुए चिड़ियाघर के अधिकारी डीके शुक्ला ने बताया कि चिड़ियाघर को अनिश्चितकालीन वक्त के लिए बंद किया गया है. इस दौरान पटना चिड़ियाघर को पूरी तरीके से संक्रमण मुक्त किया जाएगा जिसके बाद ही लोगों के लिए खोला जाएगा.

 पटना चिड़ियाघर में 6 मोरों की मौत पर पूर्व वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और इस बात की आशंका जताई कि सभी मोरों को जहर देकर मार दिया गया हो. तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश सरकार पटना चिड़ियाघर का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं कर पा रही है.

आज क्रिसमस के मौके पर हजारों की संख्या में लोग पटना चिड़ियाघर पहुंचे थे मगर वहां पर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर द‍िया ताकि कोई भी चिड़ियाघर के अंदर न जा सके. चिड़ियाघर पर मिलने वाले टिकट काउंटर पर ताला लटका हुआ था और मौज मस्ती करने के लिए पहुंच रहे लोग निराश होकर वापस लौट गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement