पटना में BJP नेता की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • पटना,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.

हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इधर, बीजेपी ने सरकार को इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. पुलिस के अनुसार, बीजेपी के नेता अविनाश कुमार अपनी बच्ची को स्कूल पहुंचाकर सलीमपुर अहरा क्षेत्र स्थित आवास के बाहर मंदिर के पास खड़े थे, तभी एक मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

अविनाश बीजेपी पटना मंडल के महामंत्री थे. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का चेहरा कैद हो गया है. हमलावरों के बारे में सुराग मिल गया है और उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

इधर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए पटना (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक रामाकांत के नेतृत्व में 25 सदस्यीय एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. इस दल की मॉनिटरिंग अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

इस मामले को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही.

इस बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधायक नितिन नवीन, केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी सहित कई नेता घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से मुलाकात की. अपराधियों को पकड़ने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोगों ने सड़कों पर आगजनी की. हत्या के विरोध में स्थानीय बाजार बंद दिनभर बंद रहे.

इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर चुप नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय दिया. इसके बाद भी अगर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement