बिहार की राजधानी पटना के आसपास बाढ़ के कारण बुरा हाल है. लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से अपने घर में कैद एक महिला को बुधवार को जब निकाला गया, तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. महिला का दर्द इतना था कि जब उससे परेशानियों के बारे में पूछा गया तो वह बोल भी नहीं पा रही थी.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने बुधवार को महिला का वीडियो जारी किया है. पटना के कंकड़बाग इलाके में बुधवार को NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें लोगों को बाहर निकाला गया. पटना में पिछले एक हफ्ते से हालात खराब हैं, सड़कों पर पानी भरा हुआ है और जम गया है.
जब महिला का रेस्क्यू हुआ तो मीडिया ने उनसे परेशानी के बारे में पूछा. जवाब देते वक्त वह काफी भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. बस इतना ही कह पाईं कि पिछले दिनों से उन्हें काफी परेशानी हुई है और कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा.
वायरल हुआ था रिक्शेवाले का वीडियो
इससे पहले पटना के ही एक रिक्शेवाले का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बहाने विपक्ष बिहार सरकार पर निशाना साध रहा है. इस वीडियो में सीने भर पानी भरी सड़क पर एक रिक्शेवाले को अपने रिक्शे के साथ जाते देखा जा रहा है. रिक्शा चालक पटना की सड़कों पर भरे पानी में फंस गया. इस हालत में अपने हाल पर उसके आंसू छलक गए. इस दौरान पूरे घटनाक्रम को एक दंपति ने कैमरे में कैद कर लिया.
जलजमाव के कारण पटना का हाल बयां करते इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था, "संगठित सुशासनी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े स्मार्ट सिटी की धनराशि गबन करने वालों शर्म करो. नीतीश कुमार-सुशील मोदी को गरीबों की आह लगेगी. ऐसे वीडियो देखकर कलेजा फटता है."
अभी तक बिहार में कितना हुआ नुकसान?
अभी तक बिहार में भारी बारिश ने 43 लोगों की जान ले ली है और हजारों इससे प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण विद्यालय बंद हैं, परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. यहां तक कि निजी और आधिकारिक समारोह की तारीखें भी आगे बढ़ा दी गई है. बिहार बाढ़ को लेकर कई हस्तियों ने चिंता व्यक्त की है. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्वीट कर बिहार के लिए मदद करने की गुहार भी लगाई.
aajtak.in