पटना: राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर 5 की मौत

बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना उस वक्त हुई, जब लोग प्लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे और एक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर आ गई.

Advertisement
राजधानी पटना स्थि‍त राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी पटना स्थि‍त राजेंद्र नगर टर्मिनल

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना उस वक्त हुई, जब लोग प्लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे और एक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर आ गई.

जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर चार पर देर शाम करीब 9:15 बजे कुछ लोग ओवरब्रिज की बजाय अवैध तरीके से पटरी पार कर र‍ह थे. इस बीच पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई. ट्रेन के आने की घोषणा भी हो चुकी थी. लेकिन इससे पहले कि लोग संभल पाते ट्रेन उन्हें काटते हुए आगे बढ़ गई.

Advertisement

इस हादसे में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई है. घटना के बाद तत्काल आरपीएफ और रेलवे एसपी मौके पर पहुंच गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement