पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर केजरीवाल को कोर्ट से राहत

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि ठुल्ला कहने पर मानहानि का कोई केस नहीं बनता. हाईकोर्ट पूर्व में केजरीवाल से बोल चुका है कि जब वे माफी मांग कर अपने सारे पुराने मामले निपटा रहे हैं, तो ठुल्ला कहने को लेकर दिल्ली पुलिस से माफी क्यों नहीं मांग लेते.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

रविकांत सिंह / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कहने पर दाखिल मानहानि के मामले को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए कहा पुलिस को ठुल्ला कहने पर कोई मानहानि का मामला नहीं बनता.

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल से कहा था कि वे 'ठुल्ला' का मतलब समझाएं. हाईकोर्ट ने मामले में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी. निचली अदालत के फैसले के मुताबिक आपराधिक मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस के खिलाफ 'ठुल्ला' वाला बयान देने के लिए समन किया जाना था.

Advertisement

गौरतलब है कि 'आज तक' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कहा था. केजरीवाल ने ये बयान साल 2015 में दिया था. जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जब केजरीवाल ने बयान दिया था उस समय दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी थे और उन्होंने बयान पर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री ऐसा बयान देते हैं तो यह अपमानजनक है.

मानहानि से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछा था कि जब वो अपने सारे मामले माफी मांगकर कोर्ट से खत्म करा रहे हैं तो फिर दिल्ली पुलिस से भी माफी क्यों नहीं मांग लेते? दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आपने अरुण जेटली तक से माफी मांग ली है. जब आप सारे नेताओं से माफी मांग कर मानहानि के सारे केस कोर्ट से खत्म करा सकते हैं तो इस मामले में भी पुलिस से माफी मांगने में आपको क्या आपत्ति है.

Advertisement

इस पर अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को कहा कि उन्हें इस मामले में मुख्यमंत्री से इंस्ट्रक्शंस लेने की जरूरत है और बातचीत के बाद अगली सुनवाई पर वह कोर्ट को सूचित करेंगे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस से ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने के लिए तैयार हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement