पट‍ियाला बेब्स फेम अन‍िरुद्ध दवे हुए लॉकडाउन से परेशान, ट्वीट कर मांगा काम

पट‍ियाला बेब्स फेम अन‍िरुद्ध दवे टीवी का एक उभरता चेहरा हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके कर‍ियर पर ब्रेक लग गया है. अन‍िरुद्ध काम के अभाव से परेशान हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने लिए काम मांगा है.

Advertisement
अन‍िरुद्ध दवे अन‍िरुद्ध दवे

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर ताला लगा दिया है. ना किसी सीरियल की और ना ही किसी फिल्म की शूट‍िंग हो पा रही है. इस कारण कई एक्टर्स बेरोजगारी की स्थ‍ित‍ि में पहुंच गए हैं. पट‍ियाला बेब्स फेम अन‍िरुद्ध दवे भी इस कारण परेशान हैं. वे टीवी का एक उभरता चेहरा हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके कर‍ियर पर ब्रेक लग गया है. काम के अभाव से परेशान अन‍िरुद्ध ने ट्वीट कर अपने लिए काम मांगा है.

Advertisement

अन‍िरुद्ध दवे ने ट्वीट किया- 'लेखक और निर्देशक ही लिखते हैं किस्मत कलाकार की, भगवान तो स्वयं फुरसत में हैं. काम चाहिए, बहुत दिन हो गए हैं.' दरअसल, उन्होंने यह ट्वीट एक कास्ट‍िंग कंपनी जो घर बैठे ऑड‍िशन देने का मौका दे रही है, उसके ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है.

पट‍ियाला बेब्स से अन‍िरुद्ध को मिली पहचान

बता दें अन‍िरुद्ध दवे ने सोनी के फेमस शो पट‍ियाला बेब्स में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह का किरदार निभाया था. इस शो ने उन्हें काफी शोहरत दिलाई. लेकिन कुछ समय बाद शो में लीप की वजह से अन‍िरुद्ध को सीरियल से हटा दिया गया था. उनके अलावा उनकी को-स्टार पर‍िध‍ि शर्मा भी शो से हट गईं थी. फिर लॉकडाउन लग गया और टीवी सीरियल्स के निर्माण पर ही रोक लग गई.

ऐसी स्थ‍ित‍ि में एक्टर के पास कोई काम नहीं बचा है. लंबे समय तक काम नहीं होने के कारण ही उन्होंने अपनी परेशानी इस ट्वीट के जर‍िए जाहिर की है. अन‍िरुद्ध ने पट‍ियाला बेब्स के अलावा भी कई शोज किए हैं.

Advertisement

इन सीरियल्स में नजर आ चुके हैं अन‍िरुद्ध दवे

उन्होंने 2008 में राजकुमार आर्यन से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो रहने वाली महलों की, मेरा नाम करेगी रोशन, फुलवा, रुक जाना नहीं, आज की हाऊस वाइफ सब जानती है, यू है आश‍िकी, इश्क किल्स, बंधन, यम हैं हम, सूर्यपुत्र कर्ण, जांबाज सिंदबाद, बस थोड़े से अनजाने, अनटचेबल्स, जिंदाबाद में काम किया. इतना ही नहीं वे जी 5 पर प्रसारित होने वाले शो 'छोरियां छोरों से कम नहीं होती' में भी सतीश कौश‍िक के साथ काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement