पटेलों की धमकी- हार्दिक को रिहा करो, वरना देशभर में करेंगे जेल भरो आंदोलन

हार्दिक पटेल की पटेल नवनिर्माण सेना (पनसे) ने चेतावनी दी है कि उनके नेता को जल्द से जल्द रिहा किया जाए, वरना देशभर में जेल भरो आंदोलन करेंगे. एकता यात्रा शुरू करने जा रहे हार्दिक को उनके 50 समर्थकों के साथ शनिवार सुबह गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

हार्दिक पटेल की पटेल नवनिर्माण सेना (पनसे) ने चेतावनी दी है कि उनके नेता को जल्द से जल्द रिहा किया जाए, वरना देशभर में जेल भरो आंदोलन करेंगे. एकता यात्रा शुरू करने जा रहे हार्दिक को उनके 50 समर्थकों के साथ शनिवार सुबह गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया था. इसके चंद घंटों बाद ही पनसे सक्रिय हो गई थी.

Advertisement

पनसे के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा, अगर हार्दिक को रिहा नहीं किया गया तो हम देशभर में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे. इसके लिए मोदी सरकार और गुजरात सरकार जिम्मेदार होंगी. नवसारी कलेक्टर ने हार्दिक को एकता यात्रा की इजाजत नहीं दी थी.

'आपातकाल जैसे हालात'
कटियार ने कहा कि केंद्र और गुजरात सरकार मिलकर देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा कर रही हैं. इन्होंने इंटरनेट समेत संपर्क साधने के सभी साधन बंद कर दिए हैं. हमारे नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं. यह गैरकानूनी और संविधान के खिलाफ है.

'लगता है हम सीरिया में हैं'
कटियार ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है जो देश को रसातल में ले जाएगी. हम शांतिपूर्ण तरीके से रैली और प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार इसकी भी इजाजत नहीं दे रही. लगता है, जैसे हम सीरिया में रह रहे हों, भारत में नहीं.

Advertisement

सीएम को भी चेतावनी
कटियार ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से अनुरोध किया कि हार्दिक को तुरंत रिहा करवाएं. शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अनुमति दें और आरक्षण की मांग स्वीकार करें. चेतावनी भी दी कि मांगें न मानने पर हम 27 करोड़ लोग देशभर में प्रदर्शन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement