इन 5 कारणों की वजह से पासवान ने की मांझी की तारीफ?

बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की जिस तरह से प्रशंसा केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने की है उससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.

Advertisement
एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की जिस तरह से प्रशंसा केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने की है उससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. पासवान ने मांझी को दिल से अच्छा आदमी ही नहीं कहा बल्कि यह भी कहा कि वह नीतीश से बेहतर सीएम हैं. यह बात इसलिए अजीब लग रही है कि पासवान ने हाल ही में मांझी को रिमोट से चलने वाला मुख्यमंत्री बताया था.

Advertisement

दरअसल पासवान के बयानों में बदलाव के पीछे ये पांच कारण नजर आते हैं....

1. एनडीए मांझी को नीतीश कुमार से अलग करना चाहती है.
2. पासवान जो खुद दलित वर्ग से हैं, अपने समाज में अपनी जगह बनाए रखना चाहते हैं. वे अपने वोट बैंक को टूटने देना नहीं चाहते हैं.
3.
महादलितों का बिहार की राजनीति में बढ़ता प्रभाव.
4. पासवान विधानसभा के चुनाव में जेडीयू से करार का रास्ता खुला रखना चाहते हैं.
5. पासवान ईमानदार नेताओं की तारीफ करके राज्य में अपनी छवि बनाए रखना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement