पूर्व सेक्स पार्टनर की तरह दिखता है आपका बच्चा: रिपोर्ट

आपके पूर्व सेक्स पार्टनर की झलक आपके बच्चे के रंग-रूप पर पड़ सकती है. सुनने में ये भले ही थोड़ा अटपटा लगे लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसा हो सकता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

आपके पूर्व सेक्स पार्टनर की झलक आपके बच्चे के रंग-रूप पर पड़ सकती है. सुनने में ये भले ही थोड़ा अटपटा लगे लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसा हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी महिला के पूर्व सेक्स पार्टनर की झलक अलग पुरुष के साथ पैदा किए गए बच्चे पर दिख सकती है.

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए एक शोध में ये पाया गया है कि जब एक महिला किसी पुरुष के साथ पहली बार सेक्स संबंध बनाती है तो उस वक्त महिला के अपरिपक्व अंडे शुक्राणु के कुछ अणुओं को अवशोषित कर लेते हैं, जिसका प्रभाव बाद मे दिखता है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिर वही महिला जब किसी दूसरे मर्द के साथ बच्चे पैदा करती है तो महिला के अंडों में मौजूद पूर्व सेक्स पार्टनर के शुक्राणु के अंश होने वाले बच्चे के रंग-रूप को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि होने वाले बच्चे की कद-काठी महिला के पूर्व सेक्स पार्टनर से मिलती हो.

शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने बताया कि शोध के दौरान उन्होंने ये पाया है कि कई महिलाओं के पहले बच्चे की शक्ल-सूरत या फिर कद-काठी, उस बच्चे के असली पिता से नहीं मिल रहे बल्कि उस पुरुष से मिल रहे थे जिसके साथ उसकी मां ने शादी के पहले सेक्स संबंध बनाया था.

इस शोध को इकोलॉजी जर्नल में छापा गया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस शोध से कई नए शोध और अनुसंधान को बल मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement