मुंबई टेस्ट में भी टीम इंडिया के विकेटकीपर रहेंगे पार्थिव पटेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपनी घोषणा में बताया कि पार्थिव पटेल 8 दिसंबर से मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम में बने रहेंगे.

Advertisement
21 टेस्ट मैचों में 792 रन और विकेट के पीछे 54 शिकार कर चुके हैं पार्थिव पटेल 21 टेस्ट मैचों में 792 रन और विकेट के पीछे 54 शिकार कर चुके हैं पार्थिव पटेल

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपनी घोषणा में बताया कि पार्थिव पटेल 8 दिसंबर से मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम में बने रहेंगे. वहीं, विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इस मैच में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे.

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि साहा उनकी बाईं जांघ में लगी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. इस कारण एहतियाती उपाय के तहत उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.’

Advertisement

बोर्ड ने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज साहा के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच, भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. गौरलतब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में मेजबान टीम 2-0 से आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement