जॉन की परमाणु का ट्रेलर आया, भारत के एक सीक्रेट मिशन की कहानी

जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म परमाणु का ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च हो गया. ट्रेलर को जॉन ने टि्वटर पर शेयर किया है. ट्रेलर में मोटे तौर हिन्दुस्तान के परमाणु संपन्न बनने की कहानी की झलक मिलती है.

Advertisement
जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म परमाणु का ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च हो गया. ट्रेलर को जॉन ने टि्वटर पर शेयर किया है. ट्रेलर में मोटे तौर हिन्दुस्तान के परमाणु संपन्न बनने की कहानी की झलक मिलती है.

पिछले कुछ महीनों में कई बार फिल्म की रिलीज टल चुकी है. फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के आपसी विवाद भी सतह पर देखने को मिले. रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. ये फिल्म अब 25 मई को रिलीज होगी.

Advertisement

बता दें कि 20 साल पहले आज ही के दिन भारत ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर परमाणु महाशक्ति संपन्न राष्ट्र बना था. उस वक्त देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भी परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका थी. तब भारत को इस परीक्षण की कीमत चुकानी पड़ी थी. अमेरिका समेत तमाम बड़े देशों ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे.

'परमाणु' विवाद: जॉन अब्राहम ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ दर्ज कराई FIR

चार महीने में छह बार टल चुकी है रिलीज

बताते चलें कि जॉन की फिल्म 'परमाणु' की कई बार रिलीज टल चुकी है. पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 दिसंबर, 2017 तय की गई. फिर 23 फरवरी किया गया. क्योंकि निर्माता पद्मावत से क्लैश नहीं चाहते थे. इसके बाद 2 मार्च की रिलीज रखी गई. लेकिन अनुष्का शर्मा की परी से क्लैश को देखते हुए 6 अप्रैल की डेट रखी गई. इसके बाद निर्माताओं के आपसी विवाद सामने आने के बाद 4 मई की रिलीज रखी गई, जो अब 25 मई हो गई है. फिल्म को लेकर हाईकोर्ट में एक कानूनी मामला भी सामने आ चुका है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

भारत सरकार ने काफी गुपचुप तरीके से परमाणु परीक्षण किया था. ये एक सीक्रेट मिशन की तरह था. इस मिशन का नाम 'लॉफिंग बुद्धा' था. दुनिया के बड़े देशों को इसकी भनक भी नहीं लगी. माना जा रहा है कि परमाणु परीक्षण की पूरी प्रक्रिया से जुड़ा मिशन से फिल्म प्रेरित है.

4 महीने में छठी बार टली जॉन की फिल्म 'परमाणु' की रिलीज, अब कानूनी पचड़ा

जॉन के साथ डायना पेंटी

फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. 'परमाणु' को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म 'नीरजा' की स्क्रिप्ट भी लिखी है. सचिन-जिगर ने फिल्म का संगीत दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement