अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है: प्रधानमंत्री मोदी

एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रोताओं को उस समय हंसने पर मजबूर कर दिया, जब उन्होंने कहा कि 'अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है.'

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सबा नाज़ / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रोताओं को उस समय हंसने पर मजबूर कर दिया, जब उन्होंने कहा कि 'अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है.'

मोदी ने अपना भाषण सवा दस बजे शुरू किया था. संसद के सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से होनी थी. प्रधानमंत्री ने कहा , 'मुझे संसद जाना है. अच्छी खबर यह है कि संसद चल रही है.' इसके तुरंत बाद ही उन्होंने कहा, 'इसका श्रेय मोदी को नहीं बल्कि सभी दलों को जाता है.' इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने लोग मौजूद थे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार देश के विकास के लिए राज्यों को भी साथ लेकर चल रही है और भारत अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी राज्यों के 'मजबूत कंधों' की मदद से आगे बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा, 'भारत की प्रगति में राज्यों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत अकेले दिल्ली ही नहीं बल्कि केवल राज्यों के मजबूत कंधों के सहारे आगे बढ़ सकता है. यदि हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तो हमें स्वत: ही इसके परिणाम मिलने लगेंगे.' मोदी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया हमारे राज्यों और उनकी ताकत के बारे में जाने.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement