प्रियंका गांधी पर वार? परेश रावल का ट्वीट-दादी की नाक कटवा दी

मोदी सरकार की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले को छोड़ने का नोटिस मिला है. इस मामले पर अभिनेता परेश रावल ने प्रियंका का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि पोती ने मुफ्त के बंगले में रहकर दादी की नाक कटवा दी.

Advertisement
परेश रावल परेश रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसा है. परेश रावल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मुफ्त के बंगले में रहकर पोती ने दादी की नाक कटवा दी." मालूम हो कि मोदी सरकार ने प्रियंका गांधी से एक अगस्त तक नई दिल्ली स्थित उनका सरकारी बंगला खाली करने को कहा है.

Advertisement

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले को छोड़ने का नोटिस मिला है. परेश रावल द्वारा किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है हालांकि अपनी बात कहते वक्त परेश ये भूल गए कि ये बंगला प्रियंका को मुफ्त में नहीं मिला था.

दे रही थीं इतना किराया

प्रियंका गांधी वाड्रा इस बंगले का किराया दे रही थीं. एजेंसी के अनुसार, प्रियंका गांधी इस बंगले के लिए 37 हजार रुपये प्रति महीने का किराया दे रही थीं. लगभग दो दशक से प्रियंका इसी मकान में रह रही हैं. SPG सुरक्षा के तहत गांधी परिवार को ये बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन बीते साल नवंबर में केंद्र सरकार ने SPG सुरक्षा हटा ली थी.

पीटीआई के मुताबिक, 21 फरवरी, 1997 को प्रियंका गांधी वाड्रा को लोधी रोड स्थित सरकारी बंगला अलॉट किया गया था. प्रियंका गांधी 6-बी हाउस नंबर- 35 लोधी एस्टेट में फैमिली के साथ रहती हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को हुई हत्या के बाद गांधी परिवार को SPG सुरक्षा प्रदान की गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement