PM मोदी से मिले पप्पू यादव, NCP से मिला सकते हैं हाथ

बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. संकेत मिल रहे हैं कि पप्पू यादव बिहार में एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement
Pappu Yadav Pappu Yadav

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. संकेत मिल रहे हैं कि पप्पू यादव बिहार में एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.

गौरतलब है कि नीतीश-लालू-कांग्रेस के महागठबंधन में एनसीपी को सिर्फ तीन सीटें दी गई थीं, जिससे नाराज एनसीपी ने गठबंधन से बाहर आने का फैसला किया था. अब पप्पू यादव और एनसीपी मिलकर महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर सकते हैं, जिसका सीधा फायदा बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को होगा.

Advertisement

पप्पू बोले- विकास पर हुई चर्चा
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से कोसी इलाके के विकास और कानून व्यवस्था पर चर्चा की. लालू के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने के बाद आरजेडी से निकाले गए पप्पू ने अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात में उन्होंने विकास, जनकल्याण और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हालात और उन्हें नियमित किए जाने पर चर्चा की.

उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहता था क्योंकि वह रविवार को कोसी इलाके में आ रहे हैं. सहरसा में उनकी रैली है. उन्होंने मुझे धैर्यपूर्वक सुना और सभी मुद्दों पर काम करने का भरोसा दिया.'

गौरतलब है कि कोसी क्षेत्र में पप्पू यादव की पकड़ मजबूत मानी जाती है. कटिहार से एनसीपी सांसद तारिक अनवर भी महागठबंधन के सीट बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं. मुसलमानों के बीच वह एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. ऐसे में बीजेपी की अघोषित सहमति से पप्पू और तारिक अनवर की जुगलबंदी के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement