मोदी, नीतीश और लालू पर फायर हुए पप्‍पू यादव

जैसे-जैसे बिहार विधान सभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद पप्पू यादव नीतीश-लालू पर जमकर प्रहार कर रहे हैं.

Advertisement
पप्पू यादव पप्पू यादव

aajtak.in

  • कटिहार,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

जैसे-जैसे बिहार विधान सभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद पप्पू यादव नीतीश-लालू पर जमकर प्रहार कर रहे हैं.

कटिहार के कदवा विधान सभा क्षेत्र में एक जन संवाद कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू यादव पर पप्पू यादव ने जमकर प्रहार किया. यादव ने कहा कि इस बार सीमांचल, कोसी और मिथलांचल की धरती पर बिहार का इतिहास बदलेगा. बिहार को एक स्टेलिन, नेपोलियन और हिटलर की जरूरत है. ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो सकारात्मक तरीके से हिटलर की भावनाओं से काम कर सके.

Advertisement

पप्पू यादव ने कहा कि लालू के समय एक लाख 20 हजार दंगे हुए, वहीं नीतीश के समय 92 हजार दंगे हुए. सुनील पाण्डेय , बिंदी यादव , ढुमल सिंह का नाम लेते हुए यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने मौत के सौदागरों को पनाह दे रखी है. सारे माफिया और धनी लोगों को ही टिकट दे रखा है. लालू इंसान के दुश्मन हैं, उनको सिर्फ सत्ता चाहिए.

उन्होंने कहा, ' एक बार एक साल का मौका दीजिये, बिहार को नहीं बदला तो फिर जिंदगी में राजनीति नहीं करूंगा.' यादव ने कहा कि मोदी मन की बात करते हैं और मैं 'दिल की बात' कर रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement