विधानसभा में MLA बोले 'पंकजा पंकजा... यस पापा'

206 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों में घ‍िरीं महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को नारेबाजी हुई. विधायकों ने इसके लिए बच्चों की मशहूर कविता 'जॉनी जॉनी यस पापा' का इस्तेमाल किया.

Advertisement
पंकजा मुंडे पंकजा मुंडे

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

206 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों में घ‍िरीं महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को नारेबाजी हुई. विधायकों ने इसके लिए बच्चों की मशहूर कविता 'जॉनी जॉनी यस पापा' का इस्तेमाल किया.

मंत्री पर दो पत्नियों की बात छिपाने का आरोप
एनसीपी के शशिकांत शिंदे ने इस विरोध का नेतृत्व किया और बोले, 'पंकजा पंकजा ...यस पापा, ईटिंग चिक्की...यस पापा. विनोद विनोद ...बोगस डिग्री...यस पापा. लोनीकर लोनीकर...दो बाइका...(पत्नियां)...हाहाहा जैसे नारे लगाए. महाराष्ट्र के पेयजल आपूर्ति‍ एवं सिंचाई मंत्री बाबनराव लोनीकर पर कांग्रेस का आरोप है कि उनकी दो पत्नियां हैं जबकि चुनाव आयोग में जमा किए गए दस्तावेजों में उन्होंने इससे संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

206 करोड़ का घोटाला
पंकजा पर आंगनवाड़ी कर्मियों के लिए खरीद मामले में कथित तौर पर 206 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. इस हंगामे के दौरान विनोद तावड़े को उनकी शैक्षिक योग्यता के लिए ओैर बिना ई टेंडर जारी किए स्कूलों के लिए अग्निशामक यंत्रों की खरीद करने के लिए भी विरोध का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement