पंकजा मुंडे पर एक और आरोप- ब्लैकलिस्टेड कंपनी को दिया ठेका

चिक्की घोटाला मामले में फंसी महाराष्ट्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ एक ताजा मामला सामने आया है. उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ठेका दिया था.

Advertisement
महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री, पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री, पंकजा मुंडे

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

चिक्की घोटाला मामले में फंसी महाराष्ट्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ एक ताजा मामला सामने आया है. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ठेका दिया था.

पंकजा पर 206 करोड़ के घोटाले का आरोप
पंकजा मुंडे सोमवार देर रात लंदन से मुंबई लौटी हैं. स्वदेश लौटते ही घोटाले के आरोपों में फंसी पंकजा ने कहा कि उनके खिलाफ सियासी साजिश हुई है.

Advertisement

पंकजा पर 206 करोड़ के घोटाले के आरोप लग रहे हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने कायदे कानून को ताक पर रखकर अपनी पसंद की कंपनियों को आंगनबाड़ी में खाने की चीजें सप्लाई करने का ठेका दिया. आंगनबाडी के बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए महाराष्ट्र सरकार बच्चों को गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की खिलाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement