पानीपत का ट्रेलर रिलीज, ट्विटर पर ट्रोल हुई अर्जुन कपूर की फिल्म

ट्रोलर्स ने फिल्म के ट्रेलर को बाजीराव मस्तानी और पद्मावत का मिक्स बताया है. किसी ने ट्वीट कर फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपने पैसे वापस मांग लिए हैं. जबकि कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर ये भी कहना है कि ये ट्रेलर वैसा ही है जैसा उन्हें इंतजार था.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की अगली फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में संजय दत्त और मोहनीश बहल भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स भी सक्रिय हो गए हैं.

ट्रोलर्स ने फिल्म के ट्रेलर को बाजीराव मस्तानी और पद्मावत का मिक्स बताया है. किसी ने ट्वीट कर फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपने पैसे वापस मांग लिए हैं. जबकि कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर ये भी कहना है कि ये ट्रेलर वैसा ही है जैसा उन्हें इंतजार था. एक यूजर ने ट्रेलर देखने के बाद GIF शेयर कर इसे शानदार बताया है.

Advertisement
कैसा है ट्रेलर?

फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत और बाजीराव मस्तानी को कॉपी करने की कोशिश की है. हालांकि, उस लेवल को टच करती नजर नहीं आ रही है. अर्जुन कपूर (सदाशिव राव भाऊ के किरदार में ) को देख बाजीराव के रणवीर सिंह जरूर याद आ रहे हैं. यहां भी अर्जुन रणवीर सिंह को टक्कर देते हुए नहीं, उनकी सस्ती कॉपी दिख रहे हैं. अर्जुन कपूर में वो एग्रेशन भी नहीं देखने को मिल रहा जो एक योद्धा में होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement