पंडित जसराज का पार्थिव शरीर विशेष विमान से आएगा मुंबई, अमेरिका में हुआ था निधन

पंडित जसराज का पार्थिव शरीर लेकर विमान मंगलवार दोपहर को अमेरिका के न्यूजर्सी से रवाना होगा, जो बुधवार दोपहर तक मुंबई पहुंचेगा. अंतिम संस्कार बुधवार शाम या गुरुवार को होने की संभावना है.

Advertisement
पंडित जसराज का सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया पंडित जसराज का सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

  • विशेष विमान से पार्थिव शरीर पहुंचेगा मुंबई
  • पंडित जसराज के परिवार के लोग मुंबई में हैं

शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर विशेष विमान से अमेरिका से मुंबई लाया जाएगा. विमान मंगलवार दोपहर को अमेरिका के न्यूजर्सी से रवाना होगा, जो बुधवार दोपहर तक मुंबई पहुंचेगा. अंतिम संस्कार बुधवार शाम या गुरुवार को होने की संभावना है.

पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज, बेटे शारंगदेव, बेटी दुर्गा जसराज सहित पूरा परिवार मुंबई में है. अमेरिका में रहने वाली पंडित जसराज की शिष्य मंडली विशेष विमान से ही मुंबई पहुंचेगी. इन शिष्यों में पद्मश्री तृप्ति मुखर्जी, सुमन घोष शामिल हैं.

Advertisement

इन गानों को पंडित जसराज ने दी थी आवाज, चर्चा में रहा था ये रोमांटिक सॉन्ग

बता दें कि पंडित जसराज का सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया था. वह तीनों पद्म पुरस्कारों- पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक थे. आठ दशकों तक भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत में छाए रहे पंडित जसराज मेवाती घराना से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया था. बाद में उन्होंने अपने बड़े भाई पंडित प्रताप नारायण से तबला वादन भी सीखा. ठुमरी और खयाल गायन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

पंडित जसराज के निधन से दुखीं कंगना रनौत, बोलीं- उनसे मिलने का सपना टूट गया

पंडित जसराज के निधन की खबर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय संस्कृति के आकाश में गहरी शून्यता पैदा हो गई है. उन्होंने न केवल उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं, बल्कि कई अन्य गायकों के लिए अनूठे परामर्शदाता के रूप में अपनी पहचान भी बनाई. उनके परिवार और दुनियाभर में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement