अब महज 48 घंटों में बन जाएगा आपका PAN कार्ड

सरकार जल्द ही एक ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रही है जिसकी मदद से आप महज 48 घंटों के भीतर PAN (Permanent Account Number) कार्ड बनवा सकते हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

सरकार जल्द ही एक ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रही है जिसकी मदद से आप महज 48 घंटों के भीतर PAN (Permanent Account Number) कार्ड बनवा सकते हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि PAN कार्ड बनवाने के लिए एक ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत जल्द ही की जाएगी जिसकी मदद से PAN कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देने के बाद 48 घंटों के भीतर कार्ड आवदेनकर्ता तक पहुंच जाएगा. अधिकारी ने बताया, कि इन सबके अलावा सरकार PAN कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाएगी. इस पहल से हर नागरिक के पास PAN कार्ड की सुविधा पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement

जैसा कि आप जानते हैं कि PAN कार्ड एक दस डिजिट का अल्फान्युमेरिक नंबर होता है जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है. PAN कार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स रिटर्न भरने, किसी भी अचल संपत्ति को बेचने या खरीदने जैसे मामलों में इस्तेमाल किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement