J-K पुलिस से बोली सेना- मुठभेड़ के दौरान दो किलोमीटर तक खाली हो जगह

सेना ने स्थानीय पुलिस से अनुरोध किया है कि मुठभेड़ की जगह के दो किलोमीटर के दायरे से स्थानीय लोगों को हटा दिया जाए. लोगों के रहने से सैनिक कार्रवाई में इससे दिक्कत होती है.

Advertisement
कई दिनों तक चली पंपोर मुठभेड़ कई दिनों तक चली पंपोर मुठभेड़

केशव कुमार

  • श्रीनगर,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

पंपोर मुठभेड़ में कार्रवाई के देर तक चलने की वजह में स्थानीय लोगों की ओर से खिलाफत का मामला सामने आया है. इस मसले पर सेना ने स्थानीय पुलिस से अनुरोध किया है कि मुठभेड़ की जगह के दो किलोमीटर के दायरे से स्थानीय लोगों को हटा दिया जाए. लोगों के रहने से सैनिक कार्रवाई में इससे दिक्कत होती है.

आदेश पर हो सख्ती से अमल
सेना ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि मुठभेड़ के वक्त स्थानीय लोगों से पूरी तरह जगह को खाली करवा लेनी चाहिए. लोगों को घरों से नहीं निकलने और ग्रेनेड और गोली से बचने की भी अपील की जानी चाहिए. पुलिस के मुताबिक ऐसे आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस पर अमल करवाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

पंपोर में दिखा आम लोगों का दखल
सोमवार को खत्म हुए पंपोर मुठभेड़ के दौरान देश विरोधी नारेबाजी की गई. मुठभेड़ की जगह से नजदीक सेना के खिलाफ नारे लगाए गए. उन पर पत्थरबाजी भी की गई. पहले घटी आम लोगों के दखल की ऐसी कुछ घटनाओं के बाद जगह खाली करवाने की पुलिस की कोशिश कमजोर साबित हुई. सेना की कार्रवाई में इससे रुकावट भी पैदा हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement