पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा- हमारे हथियार सजावट के लिए नहीं हैं

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत की ओर से किसी किस्म के उकसावे की कार्रवाई कि जाती है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा, हमारे हथियार सिर्फ सजावट के लिए नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'यदि जरूरत पड़ी, हम उनका भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे.'

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 16 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत की ओर से किसी किस्म के उकसावे की कार्रवाई कि जाती है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा, हमारे हथियार सिर्फ सजावट के लिए नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'यदि जरूरत पड़ी, हम उनका भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे.'

समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने भारतीय नेताओं की ओर से किए जा रहे बयानों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'इस तरह के भड़काऊ बयानों के जरिए भारतीय नेता पाकिस्तान का ध्यान आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई से हटाना चाहते हैं.' उन्होंने भारत पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि भारत ही पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में तजाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के साथ बैठक में भारत की ओर से दिए गए धमकीपूर्ण बयानों को उनके समक्ष रखा. पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट ने पिछले सप्ताह भारत के शीर्ष नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया.
- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement