यह समय सरकार और आर्मी के साथ खड़े होने का है: रवीना टंडन

भारत-पाकिस्तान पर बढ़ते विवाद पर हर रोज किसी ना किसी बॉलीवुड हस्ती का बयान आ ही रहा है. रवीना टंडन ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है और कहा कि यह समय सरकार और आर्मी के साथ खड़े होने का है.

Advertisement
रवीना टंडन रवीना टंडन

हरदीप दुग्गल

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन को देखते हुए आज रवीना टंडन ने कहा कि बॉर्डर पर लगातार हो रहे हमले चिंता का विषय है.

पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के मामले पर रवीना ने कहा कि जवानों पर हो रहे अटैक के बीच इस बात को उठाना बड़ा शर्मनाक है. पूरा भारत गुस्से की आग में झुलस रहा है. यह हम सभी का कर्तव्य है कि इस समय हम अपनी सरकार और आर्मी के साथ खड़े हों.

Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बारे में कुछ ऐसा सोचते हैं बॉलीवुड सितारे
MNS द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को धमकाने और 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर रोक लगाने के सवाल पर रवीना ने कहा, 'कलाकरों को डराना एकदम गलत है. यह समय भारतीयों को एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ने का है. उन्होंने कहा कि कलाकार अपने-अपने देशों के एंबेसडर होते हैं. आर्टिस्ट अपने फोलोअर्स का मार्गदर्शन करते हैं. उनके फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं'.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement