आपको कोई भाषा नहीं आती, तो आप क्या करेंगे? आप दुनिया में बाहर निकालकर बोलने से पहले शायद उसे सीखेंगे और रिहर्सल करेंगे. लेकिन अगर आपकी हैसियत पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा जैसी हो तो? आपको शायद सबके सामने अपना मज़ाक बनवाना पसंद न आए. लेकिन मीरा इससे बेपरवाह हैं.
इंग्लिश पर बहुत ही निराशाजनक कमांड रखने वाली मीरा बड़े ही गर्व से सबके सामने टूटी फूटी भाषा में बात करती हैं. खराब और गलत इंग्लिश तो कई लोग बोलते होंगे, लेकिन एक चर्चित हस्ती होते हुए अपनी पब्लिक इमेज बचाने की खातिर मीरा ने ये भी ध्यान नहीं दिया कि वो ऑन कैमरा के सामने क्या क्या बोल गईं.
साल 2005 में अश्मित पटेल के साथ 'नजर' फिल्म कर चुकी मीरा के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता होगा कि वो एक इंटरव्यू भी ठीक तरह से नहीं दे सकतीं. उनके इंटरव्यू के लीक हुए वीडियो को देखकर एक दर्शक ने तो इन्हें राखी सावंत से भी चार कदम आगे बता दिया.
aajtak.in