पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी एंकर के घटिया बयान को लेकर इरफान खान और श्रीदेवी के परिवार वालों से माफी मांगी है. दरअसल, अदनान सिद्दीकी जिस शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, उसके एंकर ने एक्टर इरफान खान और एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसपर अदनान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इरफान और श्रीदेवी की फैमिली से माफी मांगी है.
क्या कहा था एंकर ने
पाकिस्तानी शो जीवे पाकिस्तान में अदनान सिद्दीकी को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. उनको बुलाने की वजह थी कि वे इरफान खान और श्रीदेवी के साथ काम कर चुके हैं. शो के दौरान एंकर ने कहा कि अदनान ने रानी मुखर्जी और बिपाशा बासु के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. जबकि इरफान संग अ माइटी हार्ट और श्रीदेवी संग मॉम में काम करने के कारण दोनों का निधन हो गया. उनका यह मजाक एक्टर अदनान को पसंद नहीं आया. उस वक्त तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पब्लिकली माफी मांगी है.
अदनान ने ट्वीट किया- 'एंकर आमिर लियाकत साहब ने इस बात (इरफान खान और श्रीदेवी की मौत) को लेकर संवेदनशील मजाक कर दिया था. वे दोनों (इरफान खान और श्रीदेवी) मेरे बहुत करीब थे एक इंसान के तौर पर भी इसलिए एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था. गुजर चुकी इन दो हस्तियों के बारे में इस तरह का घटिया मजाक करना घृणा से भरा काम है. उनका (एंकर का) ऐसा करना सिर्फ उनकी ही गलत छवि ही नहीं दिखाता बल्कि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज को रोशनी देता है.'
'मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान खान साहब के परिवारवालों, उनके नजदीकी लोगों और फैंस से माफी मांगना चाहता हूं. अगर आप उस बातचीत में मेरी बॉडी लैंग्वेज देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उस वक्त मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था. लेकिन उस वक्त मैं उनकी (एंकर) तरह अपनी नजरों में गिरना नहीं चाहता था.'
आखिर में एक्टर ने लिखा- 'मुझे शो में जाने का अफसोस है. मैंने सबक सीख लिया है और वादा करता हूं कि भविष्य में मैं इस तरह की कोई हरकत बर्दाश्त नहीं करूंगा. मुझे उम्मीद थी कि ये सार्वजनिक नहीं होगा लेकिन बदकिस्मती से हो गया. मुझे माफ कर दें.'
पानी पूरी खाते हुए इरफान खान का पुराना वीडियो, बेटे बाबिल ने किया शेयर
इरफान के जाने से क्यों हो रहा ज्यादा दर्द, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं दो साल पहले 24 फरवरी 2018 में दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की भी एक हादसे में अचानक मौत हो गई थी.
aajtak.in