सीमा पर भारत के हमलों का जवाब देता रहेगा पाकिस्तान: आसिफ

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने शनिवार को कहा कि भारत यदि हमारे नागरिकों की आबादी को निशाना बनाना जारी रखता है तो इस्लामाबाद ‘पूरी ताकत के साथ’ जवाब देगा.

Advertisement
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल फोटो) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:14 AM IST

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने शनिवार को कहा कि भारत यदि हमारे नागरिकों की आबादी को निशाना बनाना जारी रखता है तो इस्लामाबाद ‘पूरी ताकत के साथ’ जवाब देगा.

रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘हम इस स्थिति का हर मोर्चे पर जवाब देंगे. यदि हम पर युद्ध थोपा जाता है तो हम उससे अच्छी तरह निपटेंगे.’ आसिफ ने कहा,‘हमें जवाब देने, पूरी ताकत के साथ जवाब देने का पूरा अधिकार है.'

Advertisement

भारत को मुंहतोड जबाब देंगे
उन्होंने कहा,‘यदि भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता है और आक्रमण फिर से होता है तो हम अपनी गृहभूमि की रक्षा करेंगे और 1965 से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे.’ आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मुद्दे को अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाएंगे.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement