पाकिस्तान ने 52 दिन बाद शुक्रवार को फिर सीजफायर तोड़ा. एक ही दिन में दो बार फायरिंग की. पहले शाम करीब पांच बजे जम्मू के सांबा सेक्टर में आम लोगों को निशाना बनाया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो घायल हो गए. फिर देर रात करीब 11 बजे सांबा में ही दोबारा फायरिंग करने लगा. फायरिंग देर रात 2.30 बजे तक होती रही.
मजदूरों को बनाया निशाना
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 5:05 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बगैर उकसावे के गोलीबारी की. सांबा सेक्टर के बीएसएफ नाका और असैन्य मजदूरों को निशाना बनाया जो भारतीय सरजमीं के भीतर निर्माण कार्य में लगे थे.
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया . दोनों ओर से गोलीबारी शाम साढ़े पांच बजे थमी. एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
देर रात चौकियों को बनाया निशाना
पाकिस्तानी रेंजर्स ने देर रात सांबा सेक्टर में ही गोलीबारी की. अबकी बार चार चौकियों को निशाना बनाया. 52 एमएम के मोर्टार दागे. छोटे हथियारों से भी फायरिंग करते रहे. सांबा के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने घायलों का सांबा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
12 सितंबर को हुई थी भारत-पाक मीटिंग
बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच 9 से 12 सितंबर तक दिल्ली में महानिदेशक स्तर की वार्ता हुई थी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पाकिस्तानी रेंजर्स से मिले थे और कहा था कि हिंदुस्तान सरहद पर अमन चाहता है. इसके पांच ही दिन बाद 17 सितंबर को पाकिस्तान ने बालाकोट में गोलीबारी की थी .
विकास वशिष्ठ