पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौगाम सेक्टर में गोलाबारी

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से बारामूला जिले के नौगाम सेक्टर में गोलाबारी की गई है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

Advertisement
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

  • बारामूला के नौगाम सेक्टर में गोलाबारी
  • भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से बारामूला जिले के नौगाम सेक्टर में गोलाबारी की गई है. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से मंगलवार सुबह मोर्टार दागे गए और अन्य हथियारों से गोलीबारी की गई है, जिसका हम जवाब दे रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से 30 जून की सुबह ही गोलाबारी शुरू की. नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस गोलाबारी में भारतीय सेना की ओर से किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. बीते दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की घटनाओं में इजाफा हुआ है.

इससे पहले 22 जून को जम्मू के राजौरी और पुंछ जिले में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई थी. राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की थी. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था. हालांकि, इस फायरिंग में नौशेरा सेक्टर में एक जवान शहीद हो गया था.

इस बीच पाकिस्तानी सेना और ISI की नई साजिश का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान घाटी में फिदायीन हमले की फिराक में है. इसके लिए घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है. आतंकियों को अपने मनसूबों में भारतीय सेना कामयाब नहीं होने दे रही है. इसके साथ ही घाटी में आतंकियों को मार गिराने का सिलसिला भी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement