पाक एंकर का आरोप- ओम पुरी की मौत के पीछे मोदी-डोवाल का हाथ

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के एंकर ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी की मौत के पीछे नरेंद्र मोदी और अजीत डोवाल का हाथ है। पाकिस्तानी टीवी बोल के एक एंकर ने ये बात कही है। उस एंकर के इस बयान का सोशल मीडिया में जमकर मजाक भी उड़ रहा है।

Advertisement
अभिनेता ओम पुरी अभिनेता ओम पुरी

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के एंकर ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी की मौत के पीछे नरेंद्र मोदी और अजीत डोवाल का हाथ है। पाकिस्तानी टीवी बोल के एक एंकर ने ये बात कही है। उस एंकर के इस बयान का सोशल मीडिया में जमकर मजाक भी उड़ रहा है।

पाक एंकर का दावा- डोवाल ने ओम पुरी के साथ मारपीट की थी
पाकिस्तानी एंकर ने इसके पीछे के कारण का भी जिक्र किया है। एंकर का कहना है कि उड़ी अटैक के बाद ओम पुरी ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। इस कारण मोदी और डोवाल ने उनके मर्डर की साजिश रची। एंकर ने यहां तक दावा कर दिया कि हाल में ही ओम पुरी को भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने अपने घर बुलाया था और मारपीटा, गाली भी दी थी। साथ ही उड़ी हमले में शहीद के घर जाने को भी कहा था।

Advertisement

ओम पुरी की मौत के कारणों को लेकर रहस्य बरकरार
बता दें कि 6 जनवरी को ओम पुरी का शव मुंबई स्थित उनके घर में पाया गया था। पहले खबर आई थी कि दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हुई थी। इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर खालिद किदवई ने दावा किया कि एक रात पहले ओम पुरी परेशान थे। वह अपने बेटे से मिलना चाहते थे लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि ओम पुरी के सिर पर चोट के गहरे निशान थे। इसके बाद पुलिस ने किदवई और कई लोगों से इस संबंध में पूछताछ की।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement