पाकिस्तान ने किया परमाणु क्षमता संपन्न बैलेस्टिक मिसाइल 'शाहीन-3' का परीक्षण

पाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु और दूसरे पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल 'शाहीन-3' का सफल परीक्षण किया. ये बैलेस्टिक मिसाइल 2,750 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है. इस बैलेस्टिक मिसाइल के मारक क्षमता के दायरे में भारत के अधिकांश शहर आते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

पाकिस्तान ने सोमवार को परमाणु और दूसरे पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल 'शाहीन-3' का सफल परीक्षण किया. ये बैलेस्टिक मिसाइल 2,750 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है. इस बैलेस्टिक मिसाइल के मारक क्षमता के दायरे में भारत के अधिकांश शहर आते हैं.

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम शाहीन-3 के परीक्षण का मकसद अधिकतम दूरी तक हथियार प्रणाली के कई डिजाइन और टेक्नोलॉजी को विकसित करना है. सेना के मुताबिक मिसाइल के सफल परीक्षण के मौके पर रणनीतिक योजना प्रभाग के कई अधिकारी, रणनीतिक बल, वैज्ञानिक और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियर उपस्थित थे. रणनीतिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात ने इस परीक्षण को पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम करार दिया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मिसाइल के सफल परीक्षण की सराहना की और इससे जुड़ी टीम को इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी. पिछले महीने पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement