पाकिस्तान की तरफ से पाक अधिकृत कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कराने का पूरा प्रयास कर रहा है. पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई भारत में घुसने का प्रयास कर रही है.
घुसपैठ के नए हथकंडे अपना रहे है आतंकी
आपको बता दें कि LOC पर आर्मी ने जब से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों पर कड़ी लगाम लगा रखी है तब से आतंकवादी घुसपैठ के लिए दूसरे रास्तों की तलाश कर रहे हैं. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इस वजह से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिए घुसपैठ कराने की फिराक में है.
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद दो लॉन्चिंग पैड पर आतंकवादियों का मूवमेंट देखा गया है. यही नहीं आतंकवादी जम्मू कश्मीर इलाके के नदी और नाली के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं.
कश्मीर घाटी में अब तक मारे गए 145 आतंकियो की लिस्ट आजतक के पास मौजूद
आतंकी भले ही सीमा पार से घुसपैठ करने की बड़ी कोशिश कर रहे हो पर कश्मीर घाटी में चल रहे ऑपरेशन ऑल आउट के तहत आतंकवादियों को ढेर करने का पूरा अभियान इस समय सुरक्षा बल चला रहे हैं.
अब तक 145 आतंकवादियों को दिखाया जहन्नुम का रास्ता
खुफिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 145 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया है. अकेले अगस्त के महीने में 28 आतंकी मारे जा चुके हैं. वहीं जून-जुलाई और अगस्त यानी पिछले तीन महीनों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या की बात करें तो इसमें 87 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में ढेर किया है.
घाटी को आतंक से किया जाए मुक्त
सुरक्षा बलों का बड़ा प्लान यह है कि सीमा पार से आईएसआई की सह पर आतंकी पाक अधिकृत कश्मीर से न घुसने पाए. साथ ही कश्मीर घाटी में जितने भी आतंकी हैं. उनका सफाया कर घाटी को आतंक मुक्त किया जाए.
आपको बता दें कि आज तक के पास यह भी जानकारी है, कि इस साल 105 से ज्यादा आतंकवादियों को जहां सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में पकड़ा है वहीं 108 से ज्यादा खतरनाक हथियारों को भी सुरक्षाबलों ने आतंकी घटनाओं के दौरान सीज़ किया है. आतंकी भले ही बड़ी कोशिश कर लें लेकिन सुरक्षा बल उनके खिलाफ अभियान चलाकर कश्मीर घाटी को आतंक मुक्त करने की कोशिश में जुटे हैं.
केशवानंद धर दुबे / जितेंद्र बहादुर सिंह