PAK सुप्रीम कोर्ट ने अब नवाज शरीफ को पार्टी प्रमुख के पद से भी हटाया

पाक की शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए शरीफ को सत्तारुढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया कि बतौर पार्टी प्रमुख वह सभी फैसला लेते हैं जो गलत और अवैध है.

Advertisement
नवाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

पाकिस्तान में नवाज शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के तेवर लगातार सख्त हैं और पहले उनके प्रधानमंत्री पद छीनने के बाद अब उन्हें देश में सत्तारुढ़ पार्टी के प्रमुख पद से भी हटा दिया है.

पाक की शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए शरीफ को सत्तारुढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया कि बतौर पार्टी प्रमुख वह सभी फैसला लेते हैं जो गलत और अवैध है.

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस साकिब निसार की अगुवाई में 3 सदस्यीय बेंच पाकिस्तानी संसद की ओर से पारित किए गए इलेक्शन एक्ट 2017 के खिलाफ फैसला सुनाया. इस कानून के तहत वह प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद भी पार्टी प्रमुख के तौर पर काम कर सकते हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री पद से हटने का आदेश दिया था.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है कि शरीफ ने सीनेट के लिए टिकटों का चयन किया है जो कि अवैध है. अब इस फैसले के बाद 3 मार्च को सीनेट के लिए होने वाले चुनाव पर संकट के बादल छा गए हैं.

दूसरी तरफ शरीफ ने कहा कि उनका परिवार न्याय के नाम पर ज्यादा शोषण का शिकार रहा है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए शरीफ को प्रधानमंत्री पद पर बने रहने को गलत ठहराया और अयोग्य करार दे दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement