पाकिस्तान की जेल से रिहा 87 भारतीय कैदी मंगलवार को देश लौटेंगे

पाकिस्तान रेंजर्स के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने दो साल की हिरासत के बाद कराची की एक जेल से रिहा किए गए 87 भारतीयों को सौंपा है.

Advertisement
87 भारतीय कैदियों को वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया गया 87 भारतीय कैदियों को वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया गया

केशव कुमार / BHASHA

  • लाहौर,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

पाकिस्तान द्वारा रविवार को रिहा किए गए ज्यादातर मछुआरों सहित 87 भारतीय इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा यात्रा दस्तावेज जारी करने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे.

इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने दो साल की हिरासत के बाद कराची की एक जेल से रिहा किए गए 87 भारतीयों को सौंपा है. हालांकि, नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि उनकी रिहाई की जानकारी बहुत कम समय में दी गई और इसलिए यह सत्यापित नागरिकता का मामला है. उन्हें भारत में आने के लिए दस्तावेज दिये जाने की जरूरत है.

Advertisement

इसबीच, रेंजर्स ने कहा कि चूंकि जिस अधिकारी को उनके भारतीयों बयान दर्ज करने थे, वह वाघा सीमा पर मौजूद नहीं था इसलिए सौंपने की प्रक्रिया मंगलवार को होगी. पाकिस्तान की प्रमुख चैरिटी संस्था ‘इधी फाउंडेशन’ प्रवक्ता यूनिस भट्टी ने कहा कि उससे भारतीय नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement