भारत में होने वाले एशिया कप नेत्रहीन क्रिकेट से हटा पाकिस्तान

2016 में भारत में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेटरों के एशिया कप से पाकिस्तान हट गया है. उसने पीसीबी अधिकारियों के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे का हवाला देकर ऐसा किया है. पाकिस्तानी टीम को कोच्चि में अगले साल 17 से 24 जनवरी तक होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना था.

Advertisement
भारत में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेटरों के एशिया कप से पाकिस्तान हट गया है भारत में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेटरों के एशिया कप से पाकिस्तान हट गया है

BHASHA

  • कराची,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

2016 में भारत में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेटरों के एशिया कप से पाकिस्तान हट गया है. उसने पीसीबी अधिकारियों के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे का हवाला देकर ऐसा किया है. पाकिस्तानी टीम को कोच्चि में अगले साल 17 से 24 जनवरी तक होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना था.

पाकिस्तान नेत्रहीन क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) के अध्यक्ष सुल्तान शाह ने कहा कि वह भारत में पाकिस्तान विरोधी भावनाओं और माहौल को देखते हुए अगले साल एशिया कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे. पीसीबी प्रमुख शहरयार खान की यात्रा के विरोध में शिव सैनिक मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में घुस गए थे.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ उसे देखते हुए हमने फैसला किया कि यदि भारत में एशिया कप होता है, तो हमारे खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए खतरा है. इसलिए हम अपनी टीम नहीं भेजेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement