पाकिस्तान के नए हुक्मरान इमरान खान की टीम के पंच प्यारे

पाकिस्तान के नए हुक्मरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के इमरान खान की टीम में किसे-किसे मिलेगी जगह, इसे लेकर कयास लग रहे हैं. लेकिन जानकारों की मानें तो उनकी टीम के संभावित पंच प्यारे तय किए जा चुके हैं. पाक के सियासी गलियारों में इन लोगों को सरकार में खास पद मिलने की चर्चा गरम है.

Advertisement
इमरान खान इमरान खान

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

उनकी सरकार में अहम पदों पर रहने वाले संभावित लोग

असद उमरः चतुर सुजान

फौजी पृष्ठभूमि के एमबीए डिग्री वाले उमर कामयाबी हासिल करने में बेजोड़ माने जाते हैं. वे एंग्रो कॉर्पोरेशन के कामयाब सीईओ रह चुके हैं और चाहे बोर्ड रूम हो या कोई रैली, दिल जीतने में माहिर हैं. उन्हें वित्त मंत्री बनाए जाने की संभावना है. उनमें विदेश मंत्री की काबिलियत भी है.

Advertisement

परवेज खट्टक कर दिखाने वाले

लाहौर के एचिसन कॉलेज के दोस्त खट्टक इमरान के लिए हाल के और पहले के चुनाव में खैबर-पख्तूनख्वा में कामयाबी दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. पेशावर में पांच साल तक अच्छी सरकार चलाने से ही खट्टक लोगों के दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. अब शायद उन्हें देश के गृह मंत्रालयका भार संभालना है.

शीरीन मजारीः मादाम सख्त

मुल्क में संपादकों की टोली की अहम सदस्य, एक अखबार की पूर्व संपादक. भारत, अमेरिका के साथ-साथ मुल्क के विपक्ष पर भी कठोर रुख रखती हैं. लिहाजा, कूटनीतिक काम तो उन्हें नहीं सौंपा जा सकता लेकिन बतौर प्रवक्ता उन्हें विदेश मंत्रालय या रक्षा मंत्रालय का भार मिल सकता है.

जहांगीर खान तरीनः संगठन के आदमी

पार्टी में सबसे धनी तरीन में वे सभी काबिलियत हैं जो इमरान के प्रमुख सहयोगी में होनी चाहिए. बातचीत और संगठन कौशल में लाजवाब तो हैं ही, जोड़-तोड़ और सियासी चतुराइयों में भी उनका कोई जवाब नहीं है.

Advertisement

शाह महमूद कुरैशीः इमरान के शाह

विदेश मंत्रालय में रहने के दौरान आइएसआइ से ठनी. इमरान की पार्टी में शामिल होने वाले पहले शख्स हैं जिनमें चुनाव जीतने की पक्की काबिलियत रही है. उन्हें विदेश मंत्री या रक्षा या फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement