नौसेना के प्रोजेक्ट 'वर्षा' की डिटेल्स जानने के लिए पाकिस्तान ने कोलंबो भेजे दो जासूस

भारतीय नेवी के नए 'प्रोजेक्ट वर्षा' की जानकारी लेने के लिए पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ने श्रीलंका में दो जासूस नियुक्त किए हैं. प्रोजेक्ट वर्षा भारतीय नौसेना का विशाखापट्टनम में नया प्रोजेक्ट है, जिसमें विशाखापट्टनम में नौसेना के नए स्टेशन में पनडुब्बियों का गढ़ विकसित किया जाना है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

भारतीय नेवी के नए 'प्रोजेक्ट वर्षा' की जानकारी लेने के लिए पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ने श्रीलंका में दो जासूस नियुक्त किए हैं. प्रोजेक्ट 'वर्षा' भारतीय नौसेना का विशाखापट्टनम में नया प्रोजेक्ट है, जिसमें विशाखापट्टनम में नौसेना के नए स्टेशन में पनडुब्बियों का गढ़ विकसित किया जाना है.

पाकिस्तान की ओर से जासूसों को भारतीय नौसेनिकों से दोस्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है. जासूसों से नौसेनिकों को बहला-फुसला कर कोलंबो लाने के लिए भी कहा गया है, जहां नौसैनिकों को रुपये और दूसरी तरह के लालच दिए जा सकें. एनआईए ने इस बाबत 6 मार्च को कोर्ट में 43 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक्स टाइम्स' की खबर के मुताबिक, इन जासूसों को पाकिस्तान की ओर से उन्हें फिल्म डॉक्यूमेंट्री निर्माता की तरह पेश आने के लिए कहा गया है, ताकि किसी को शक न हो सके.

Advertisement

एनआईए की दाखिल चार्जशीट में इन दोनों पाकिस्तानी जासूसों के नाम हैं. याद रहे कि प्रोजेक्ट वर्षा के भारतीय नेवी का नया नेवल स्टेशन है. इस स्टेशन में न्यूक्लियर सब मरीन्स और जहाजों को रखा जाना है. इन पाकिस्तानी जासूसों को इसी नेवी स्टेशन की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जानने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement