चौधरी सुगर मिल केस में नवाज शरीफ गिरफ्तार, लाहौर कोर्ट में पेश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. नवाज की यह गिरफ्तारी चौधरी सुगर मिल केस में हुई है.

Advertisement
NBA ने किया नवाज शरीफ को गिरफ्तार (फाइल फोटो- रॉयटर्स) NBA ने किया नवाज शरीफ को गिरफ्तार (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

  • NBA ने नवाज शरीफ किया किया गिरफ्तार
  • नवाज के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. नवाज की यह गिरफ्तारी चौधरी सुगर मिल केस में हुई है. इससे पहले एनएबी ने शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. फिलहाल नवाज शरीफ अल-अजीजिया मिल्स करप्शन केस में सात साल की कैद की सजा काट रहे हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने चौधरी शुगर मिल घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि एनएबी के अध्यक्ष ने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया और लाहौर ब्यूरो की एक टीम शुक्रवार को कोट लखपत जेल में उनसे मिलेगी और उनकी फिजिकल रिमांड के लिए उन्हें जवाबदेही अदालत में ले जाएगी.

क्या है मामला?

शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. एनएबी ने पहले से ही चौधरी शुगर मिल मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है.

ये दोनों 23 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर हैं. एनएबी ने मुख्य रूप से मरियम पर चीनी मिलों के शेयरों की बिक्री/खरीद की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है. इसने कहा कि वह 2008 में मिलों की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गईं, जिनके पास 1.2 करोड़ से अधिक के शेयर थे और उनकी संपत्ति उनकी आय से अधिक नहीं पाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement