दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है. हालांकि कई दिनों तक चले लॉकडाउन के बाद लोग अब आखिरकार नॉर्मल लाइफ की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. भारत में जहां नेशनल लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लोग सावधानियां बरतते हुए अपने रोजमर्रा के काम निपटा रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में कुछ सेलेब्स कोरोना काल में भी शादियां कर रहे हैं.
पाकिस्तान में कई सेलेब्स कोरोना के दौर में रचा रहे शादी
पाकिस्तान के मॉडल और एक्टर सैयद सैयाम अली ने हाल ही में शादी रचाई है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, हमारी सगाई छह महीने पहले हुई थी. ये एक अरेंज मैरिज थी जो लव में बदल गई और इस्लामाबाद में हमारा निकाह हो गया. कोरोना के प्रति सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती है. अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दुबई से हैं और हमारी फैमिली फ्रेंड हैं. वे पर्दा करती हैं तो इसलिए हमने उनकी तस्वीरें साझा नहीं की हैं. मैंने उनसे इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए एक तस्वीर लेने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
इसके अलावा पाकिस्तान के लोकप्रिय सिंगर हारून राशिद ने भी कोरोना वायरस महामारी के दौर में शादी रचाई है. उन्होंने फारवा से शादी की है और अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है. सॉन्ग महबूबा से लोकप्रियता हासिल करने वाले हारून ने एक प्राइवेट सेरेमनी में पिछले हफ्ते शादी रचाई थी. हारून ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है. हारून ने अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं.
aajtak.in