भारत और पाकिस्तान की सरहद पर जब भी कोई हलचल होती है, तो इसका सीधा खामियाजा दोनों मुल्कों के बीच हो रहे सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर होता है. भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत में पाक कलाकारों पर पाबंदी लगा दी गई थी. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान लगातार भारत पर आतंकी हमले करवाने से बाज नहीं आ रहा. इन सबके बावजूद राजधानी दिल्ली मे शुरू हुए पांचवे दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो पाक के कलाकर हिस्सा लेने पहुंचे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा अली और अली सलीम उर्फ़ बेगम नवाज़िश अली.
मीरा दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में क्रॉस बॉर्डर सिनेमा की जूरी मेंबर हैं. फेस्टिवल के फाउंडर राम किशोर पारचा ने बताया, 'वो बतौर मेहमान आए हैं, फेस्टिवल की टिकट उनके पास पहले से थी. वीसा उनको मिल चुका था. हमको पता भी नहीं था कि वो आ रहे हैं. अब अगर फेस्टिवल में कोई आना चाहे, तो हम उनको मना नहीं कर सकते.'
इतना ही नहीं, बहुत आसानी से फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने पाक कलाकारों का वीसा देने की ज़िम्मेदारी सरकार के ऊपर डाल दी. पारचा ने बताया, 'जो भी लोग आये हैं, उनको वीसा जब मिला था, तब ये हालात नहीं थे. 6 महीने पहले वीसा जारी किया गया है. 7 दिसंबर तक चलने वाले फेस्टिवल में पाक एक्ट्रेस मीरा अली और बेगम नवाज़िश अली बतौर मेहमान बनके फेस्टिवल में शिरकत करेंगे.
अंजलि कर्मकार