पाकिस्तान: आतंकवादी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों में 13 आतंकियों की मौत

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों में 13 संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. जबकि जवाबी हमलों में दो सैनिकों की मौत हो गई.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 02 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों में 13 संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. जबकि जवाबी हमलों में दो सैनिकों की मौत हो गई.

पाकिस्तान की अखबार 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टरों और सैन्य विमानों ने शनिवार को नला मलिकडीन खेल, अक्कखेल और सिपाह क्षेत्र में प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम समूह के ठिकानों पर निशाना बनाया.

Advertisement

हवाई कार्रवाई में पांच आतंकवादी ठिकाने तहस-नहस हो गए और 13 आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा आठ अन्य आतंकवादी घायल बताए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि बारा के अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ में पांच सैनिक भी घायल हुए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि बारा और तिराह में अलग-अलग घटनाओं में दो सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

(इनपुट IANS से)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement