PAK में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को निकाला जाना सिर्फ बदले की कार्रवाई: विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान छोड़ने के लिए सुरजीत को कोई कारण भी नहीं बताया गया. बस इतना ही कहा गया कि सुरजीत सिंह की गतिविधियां राजनयिक नियमों के मुताबिक नहीं हैं.

Advertisement
पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग अधिकारी सुरजीत सिंह को किया था तलब पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग अधिकारी सुरजीत सिंह को किया था तलब

अंजलि कर्मकार / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को निकालने के फैसले को पाकिस्तान के बदले की कार्रवाई करार दिया है. विदेश मंत्रालय ने सुरजीत सिंह के निकाले जाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान का यह रवैया सिर्फ एक बदले की कार्रवाई है. गुरुवार को भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को जासूसी के आरोप में भारत से जाने के लिए कहा था. उसी से परेशान होकर पाकिस्तान ने भी बदले की कार्रवाई करते हुए भारतीय अधिकारी को बिना कोई कारण बताए पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा है.

Advertisement

पाकिस्तान छोड़ने के लिए सुरजीत को कोई कारण भी नहीं बताया गया. बस इतना ही कहा गया कि सुरजीत सिंह की गतिविधियां राजनयिक नियमों के मुताबिक नहीं हैं.

पाकिस्तान के विदेश सचिव ने गुरुवार को भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जानकारी दी थी कि उच्चायोग में अधिकारी सुरजीत सिंह को अस्वीकार्य व्यक्ति घोषित किया गया है. इसलिए सुरजीत सिंह को अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ना होगा.

एक दिन पहले भारत ने भी पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को जासूसी के आरोप में भारत छोड़ने के लिए कहा था. उसके बाद पाकिस्तान में भी पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त के अधिकारी सुरजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें भी पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement