23-24 अगस्त को भारत-पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की हो सकती है मुलाकात

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच 23-24 अगस्त को बैठक हो सकती है. इस बाबत भारत का भेजा प्रस्ताव पाकिस्तान को मिल चुका है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इस बारे में जानकारी दी.

Advertisement
नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच 23-24 अगस्त को बैठक हो सकती है. इस बाबत भारत का भेजा प्रस्ताव पाकिस्तान को मिल चुका है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इस बारे में जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच पिछले महीने उफा में मुलाकात के दौरान यह फैसला किया गया था कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक करेंगे. अजीज ने कहा कि भारत ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ 23 और 24 अगस्त की मुलाकात का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement

'पाक ने बैठक की नहीं की पुष्टि' बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने इस प्रस्तावित बैठक को लेकर अपनी ओर से पुष्टि नहीं की है और इस बातचीत का एजेंडा भी तय नहीं हुआ है. मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सीमा पार आतंकवाद, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की जेल से रिहाई तथा परस्पर रूप से संबंधित सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

उफा में मुलाकात के दौरान मोदी और शरीफ की ओर से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत को फिर शुरू करने पर सहमति जताने के बावजूद हालिया गुरदासपुर आतंकी हमले से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

इनपुट PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement