पाकिस्तान की सीमा की रक्षा करने वाले बल के शीर्ष कमांडर ने सोमवार को बीएसएफ प्रमुख से बात कर अनुरोध किया कि पड़ोसी देश की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सैनिक जवाबी गोलीबारी बंद करें.
जम्मू कश्मीर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बढ़ते मामलों के बीच पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख ने बीएसएफ के महानिदेशक डी के पाठक से फोन पर बात की और अनुरोध किया कि भारतीय पक्ष जवाबी गोलीबारी बंद करे. सूत्रों के अनुसार पाक रेंजर्स के महानिदेशक मेजर जनरल उमर फारक बुरकी ने बीएसएफ प्रमुख से कहा कि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से उन्हें बहुत भारी नुकसान हुआ है और बीएसएफ को गोलीबारी बंद कर देनी चाहिए.
पाठक ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी नहीं करे तो भारत की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक रेंजर्स के महानिदेशक ने आज शाम को बीएसएफ प्रमुख को दोनों पक्षों के बीच नई शुरू हुई हॉटलाइन सेवा पर फोन किया और अनुरोध किया कि सीमा पर गोलीबारी रोककर अमन-चैन सुनिश्चित किया जाए. पाकिस्तानी जवानों द्वारा 23 अक्तूबर से संघर्ष विराम उल्लंघन बार बार किया जा रहा है.उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्ष गोलीबारी रोकने पर सहमत हो गये, लेकिन बीएसएफ ने स्पष्ट किया कि अगर उकसावे वाली कार्रवाई हुई तो वे जवाब देंगे.’
आदर्श शुक्ला