पाक, चीन ने आर्थिक गलियारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर सहमति जताई

भारत की आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान और चीन ने आज पीओके से होकर गुजरने वाली आर्थिक गलियारे की परियोजना को जल्द पूरा करने पर सहमति जताई.

Advertisement
आर्थिक गलियारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे पाकिस्तान और चीन आर्थिक गलियारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे पाकिस्तान और चीन

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

भारत की आपत्तियों को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान और चीन ने आज पीओके से होकर गुजरने वाली आर्थिक गलियारे की परियोजना को जल्द पूरा करने पर सहमति जताई.

दोनों देशों ने इसे अपने लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है. पाकिस्तान-चीन रणनीतिक संवाद के छठे चरण के दौरान यह फैसला किया गया. विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने किया, जबकि चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू जियानचाओ ने किया. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-चीन द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement