पद्मावती बनाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर काटने के बदले 10 करोड़ रुपये इनाम देने वाले बीजेपी नेता पर अपने मुख्यमंत्री का कोई कंट्रोल नहीं है. पिछले दिनों इस बयान को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि इस बयान से सरकार का लेना देना नहीं है. उनसे जवाब मांगा जाएगा. बता दें कि राजपूत नेता सूरजपाल अमू बने एक बार फिर धमकी दी है. शनिवार को उन्होंने कहा, वो इनाम बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं.
भंसाली पर और क्या कहा?
बीजेपी नेता अमू ने कहा, 'मैं दीपिका का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं तो अकेले में उनकी फिल्में देखता हूं.' कहा- 'मैं तो नॉनवेज नहीं खाता. मंदिर में खड़ा हूं मित्रों. लेकिन लगता है कि भंसाली मुझे नॉनवेज खाने पर मजबूर कर रहा है.' भंसाली के सिर पर इनाम की घोषणा करने वाले अमू ने कहा - 'मित्रों ये बताइए रेट कम करूं या ज्यादा.' अमू हरियाणा में बीजेपी के चीफ मीडिया कोर्डिनेटर हैं.
बचपन की तस्वीर पर दीपिका हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- कपड़े पहनना नहीं आता
ममता का हश्र शूर्पणखा जैसा
इस दौरान अमू ने ममता बनर्जी को भी धमकी दी. पश्चिम बंगाल में पद्मावती के प्रीमियर की अनुमति देने वाली ममता पर अमू ने कहा, उनका वही हाल किया जाएगा जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा का किया था.
अमू के इस बयान पर मचा था बवाल
पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली और पद्मावती का रोल करने वाली दीपिका पादुकोण का सिर काटने के बदले 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी. बयान पर विवाद बढ़ने के बाद यह भी कहा था कि देश का राजपूत समाज एक-स्क्रीन जलाने की ताकत रखता है. अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो हम सिनेमाघरों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे. विवादित फिल्म को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए.
भंसाली की पद्मावती को ब्रिटेन ने पास किया, पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं निर्माता
बीजेपी सीएम ने जताई थी नाराजगी
बीजेपी सीएम खट्टर ने अमू के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा था, 'ये उनकी (अमू की) निजी राय है. सरकार का इससे कोई मतलब नहीं है. हम उन्हें बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे.'
हरियाणा में पद्मावती बैन की मांग खारिज
खट्टर ने दो मंत्रियों और कुछ बीजेपी नेताओं की मांग को खारिज कर दिया था. बीजेपी नेता चाहते थे कि पद्मावती पर हरियाणा में बैन लगा दी जाए. इस पर खट्टर ने कहा था, 'सेंसर से क्लियरेंस से पहले किसी फिल्म को बैन करना ठीक नहीं होगा. सेंसर का फैसला आने के बाद हम इसपर कोई निर्णय लेंगे.'
अनुज कुमार शुक्ला