पी कश्यप इंडोनेशि‍या ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर

भारत स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप इंडोनेशि‍या ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. कश्यप को सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के मोमोटा कैंतो के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
अच्छे फॉर्म के बावजूद हारे कश्यप अच्छे फॉर्म के बावजूद हारे कश्यप

aajtak.in

  • जकार्ता,
  • 06 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

भारत स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप इंडोनेशि‍या ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. कश्यप को सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के मोमोटा कैंतो के हाथों हार का सामना करना पड़ा. क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को विश्व के नंबर खिलाड़ी चेन लांग को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाले कश्यप एक घंटा ग्यारह मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 21-12, 17-21, 19-21 से हार गए.

Advertisement

कश्यप और कैंतो ने दो साल के अंतराल के बाद एक-दूसरे के आमने सामने थे. जापानी खिलाड़ी ने पिछली बार की तरह इस बार भी कश्यप को शिकस्त दी. कश्यप ने सेमीफाइनल में अच्छी शुरूआत की और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन कैंतो ने स्कोर 6-6 कर दिया. पहले सेट में मुकाबला बिल्कुल बराबरी पर चल रहा था इसी बीच कश्यप ने 11-8 से बढ़त ली. उसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक हासिल किए और पहला सेट अपने कब्जे में कर लिया.

दूसरे सेट में कैंतो ने शुरुआत में 5-1 से बढ़त बना ली, लेकिन कश्यप ने जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर 9-5 कर दिया. इसके बाद मैच तेजी से बदला. कैंतो ने दबाव पर काबू पाते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दूसरा गेम जीत लिया.

Advertisement

तीसरे और निर्णायक सेट की शुरुआत में दोनों खिलाडि़यों ने मैच जीतने के लिए पूरा दम लगा दिया, लेकिन 15-10 से पिछड़ने के बाद कश्यप ये सेट भी 19-21 से हार गए.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement